26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को मिला सीड बॉल का प्रशिक्षण

मल्टी आर्ट एसोसिएशन पलामू द्वारा छिपादोहर के बाघ टोला में सीड बॉल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

बरवाडीह. मल्टी आर्ट एसोसिएशन पलामू द्वारा छिपादोहर के बाघ टोला में सीड बॉल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर प्रशिक्षक जेम्स हेरेंज ने कहा कि सीड बॉल द्वारा परंपरागत बीज जैसे सरई, डोरी, बेर, कटहल, जामुन, इमली, कुसुम सहित अन्य बीज को संरक्षित कर अपने आसपास के परिवेश तथा जंगल में इन पौधों को बड़े स्तर पर बढ़ाया जा सकता है. इन पौधों की बढ़ोतरी से आमदनी भी बढ़ेगी तथा परिवेश भी सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि छिपादोहर के ग्रामवासी सामुदायिक वन अधिकार का दावा कर चुके हैं. इसे लेकर सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन की योजना बना रहे हैं. इसके तहत जंगल को और भी हरा-भरा करना है. पौधे की संख्या को भी बढ़ानी है. इसी उद्देश्य से प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण में गोबर, मिट्टी, राख तथा बीज का उपयोग कर करीब 500 सीड बॉल बनाया गया. बताया गया कि संस्था के माध्यम से प्रखंड के आठ पंचायत में 25000 सीड बॉल बनाकर पौधरोपण की योजना है. इस अवसर पर ग्राम स्वशासन अभियान टीम के संजय कुमार, निरंजन कुमार, विमल सिंह, मकलदेव सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, बाल्की सिंह, फूलकुमारी देवी, सत्यनारायण सिंह, कुमारी दीपा सिंह, लक्ष्मी देवी, प्रमिला देवी, बसंती देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें