18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी की हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के उलगड़ा गांव के औरंगा नदी पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी (नाइट गार्ड) बाल गोविंद साहू की हत्या में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के उलगड़ा गांव के औरंगा नदी पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी (नाइट गार्ड) बाल गोविंद साहू की हत्या में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गत 26 दिसंबर को बालगोविंद साहू की निर्मम हत्या पुल निर्माण स्थल पर ही कर दी गयी थी.घटना के बाद अपराधियों ने झारखंड संघर्ष जनशक्ति मोर्चा (एसजेएमएम) के लेटर पैड पर पर्चा लिख घटना की जिम्मेवारी संगठन के प्रदीप सिंह की ओर से ली गयी थी. मृतक के पुत्र प्रदीप साहू ने इस संबंध में लातेहार थाना में कांड संख्या 211/24 दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में तीन जनवरी को कांड में संलिप्त पांच लोगों को भुसूर ग्राम के पिपरागढ़ा केंदुवाही से गिरफ्तार किया. पांचों ने बालगोविंद साहू की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि प्रदीप गंझू उर्फ प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप जी (चंदवा) के साथ लेवी के लिए क्षेत्र में दहशत फैलाने के उदेश्य से बालगोविंद साहू की हत्या की गयी थी. गिरफ्तार आरोपियों में भुनेश्वर सिंह उर्फ अंकित (21), रमेश सिंह (24), छोटेलाल उरांव (27), रामचंद्र उरांव (24) और सनोज उरांव (23) का नाम शामिल है. उनके पास से तीन भरठुआ, दो मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त एक टांगी बरामद किये गये हैं. छापामारी में एसडीपीओ अरविंद कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े, पुलिस अवर निरीक्षक भागीरथ पासवान, मनोज कुमार, रामाकांत गुप्ता, राहुल सिन्हा, सुरेंद्र कुमार महतो, विक्रांत कुमार उपाध्याय, सअनि नागेश्वर महतो, संतोष कुमार, मनीष राय व अरविंद तिवारी के अलावा लातेहार थाना के सशस्त्र बल के जवान व सैट-एक के जवान व तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें