20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल

हेरहंज-लातेहार मार्ग पर लात गांव के समीप शनिवार देर शाम हाइवा की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये.

हेरहंज.हेरहंज-लातेहार मार्ग पर लात गांव के समीप शनिवार देर शाम हाइवा की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में हेरहंज थाना क्षेत्र के भड़गांव गांव निवासी फूलकेश गंझू, उनकी पत्नी बबीता देवी, पुत्री आरती कुमारी, सीमा कुमारी व कांति कुमारी के नाम शामिल हैं. बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद फुलकेश गंझू व आरती कुमारी को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार फुलकेश गंझू अपने ससुराल चाई गांव (करनदाग-हेरहंज) से अपनी पत्नी व तीन बेटियों के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान लात गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.

हादसे में बाइक सवार घायल

बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर गांव में रविवार की सुबह दो बाइक के बीच हुई टक्कर में गणेशपुर निवासी सोनू कुमार (पिता मोहन राम) घायल हो गये. बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सोनू को रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार भाग निकलने में सफल रहा.

दो बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन घायल

चंदवा. चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाटोली गांव के समीप रविवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चंदवा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बाइक (जेएच03एए-8125) पर सवार होकर चंदवा निवासी हरिनंदन गंझू शिवाटोली गांव के समीप सरोज नगर की ओर जानेवाले पथ की ओर मुड़ रहे थे. तभी पीछे से आ रहे बाइक (जेएच03एजे-3682) सवार उनसे टकरा गये. हादसे में हरिनंदन गंझू के अलावा दूसरी बाइक पर सवार छिपादोहर निवासी राजन सिंह व आलोक सिंह (दोनों भाई) घायल हो गये. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हरिनंदन गंझू व आलोक सिंह को रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें