23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों के झुंड ने फसलों व घरों को नुकसान पहुंचाया

दीवार के नीचे दबने से एक ग्रामीण घायल

बरवाडीह. मोरवाई पंचायत के ततहा कोरवा टोली में गुरुवार रात हाथियों के झुंड ने 25 किसानों के खेतों में लगी धान सहित अन्य फसलों को नष्ट कर दिया. वहीं पांच घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर की दीवार के नीचे दबने से मोहन कोरवा गंभीर रूप से घायल हो गये. बरवाडीह पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेदनीनगर रेफर कर दिया गया. प्रभारी वनपाल अखिलेश कुमार सिंह ने ततहा गांव पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की. प्रभारी वनपाल ने हाथियों के हमले से घायल मोहन कोरवा के परिजनों को इलाज के लिए तत्काल पांच हजार रुपया उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि हाथियों द्वारा पहुंचाये गये नुकसान का आकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

हाथियों के गुजरने से एनएच पर आधे घंटे ठप रहा आवागमन

चंदवा़ गुरुवार रात करीब नौ बजे चंदवा थाना अंतर्गत एनएच-99 स्थित चोरझरिया गांव के समीप से हाथियों के झुंड को एनएच पार कराया गया. झुंड में 22 हाथी थे. इस दौरान करीब आधे घंटे तक एनएच पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले हाथियों का झुंड एनएच पार कर रेलवे लाइन के दूसरी ओर चला गया था. उस ओर पहाड़ी पर हाथियों के लिए सुरक्षित ठिकाना नहीं था. सूचना मिलन पर वन विभाग ने बंगाल से हाथियों को भगाने वाली टीम को बुला कर हाथियों को रेलवे लाइन के पार कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें