16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती जनसंख्या भारत के लिए एक गंभीर चुनौती है: जिप अध्यक्ष

सदर अस्पताल सभागार में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला का ऑनलाइन शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने किया.

लातेहार. सदर अस्पताल सभागार में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला का ऑनलाइन शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है, जो एक गंभीर चुनौती है. पूरी दुनिया की आबादी लगभग आठ अरब से ज्यादा होने के कारण इसका नकारात्मक प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है. पर्यावरण में हो रहे इस बदलाव को रोकने, लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए जनसंख्या नियंत्रण बहुत ही जरूरी है. सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के विरुद्ध प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाकर जनसंख्या विस्फोट के कारण हो रही परेशानी से आमजनों को अवगत कराने की जरूरत है. इस दौरान पांच नवविवाहित जोड़ों के बीच परिवार नियोजन किट बांटा गया. वहीं जिले में बेहतर कार्य करने वाली सहिया और एएनम दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य विनोद उरांव, सुनील उरांव, डाॅ सुरेंद्र सिंह, डीपीएम गौरव कुमार, स्टेट को-ऑर्डिनेटर मुनीर अहमद, मोहित सिंह व वेद प्रकाश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें