बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी मुरलीधर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान झारखंड आंदोलनकारियों को मान-सम्मान और 25 हजार रुपया पेंशन राज्य सरकार द्वारा लागू करने, लातेहार जिला में दो पावर प्लांट जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के गलत नीति के कारण बंद पड़ा है, उसे चालू करने तथा प्रखंड के अधूरे पड़े मंडल डैम को पूरा करने की मांग पर चर्चा हुई. बैठक निर्णय लिया गया कि झारखंड आंदोलनकारियों की मांग केंद्र व राज्य सरकार ने पूरा नहीं किया तो जल्द ही दुबियाखाड़ के पास एनएच-75 को जाम किया जायेगा. इस अवसर पर मदनलाल, विजय सिंह, ध्रुव विगन सिंह, रामनरेश सिंह, अली हुसैन, विजय गुड़िया, ईश्वरी सिंह, मुनेश्वर सिंह, बब्बन सिंह, उपेंद्र सिंह, देवमणिया कुंवर, बतासिया कुंवर, मैत्री देवी, फुल कुमार, परीक्षण सिंह, नानू सिंह व अशोक सिंह सहित दर्जनों झारखंड आंदोलनकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है