लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह: लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के सात गुर्गों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार सभी अपराधी राहुल सिंह गैंग के लिए रंगदारी, लेवी वसूली और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने ये जानकारी प्रेसवार्ता में दी है. सभी की गिरफ्तारी चंदवा थाना क्षेत्र के चीरो मोड़ पर यात्री शेड के पास से की गई है.
10 जनवरी को सभी ने दी थी गोलीबारी की घटना को अंजाम
लातेहार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी चंदवा थाना क्षेत्र के पन्नाटांड़ के पास कुडू से उदयपुरा तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण के लकड़ी यार्ड स्थल में गत 10 जनवरी को लेवी को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों में जगदीश सिंह, बबलू सिंह, मनोज सिंह, रॉकी कुमार साहू, गणेश यादव, दिलीप कुमार सिंह व अशोक लोहरा शामिल हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया 7.65 एमएम का एक देसी पिस्तौल, चार गोली, पांच मोबाईल व एक अपाची बाइक बरामद किया है.
चंद रुपये का लालच देकर नये युवकों से कराया जाता है काम
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि राहुल सिंह नये युवकों को चंद रूपयों की लालच देकर उनसे अपराध करा रहा है. जिस पर पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि इस गैंग या किसी अन्य अपराधी, उग्रवादियों द्वारा किसी भी विकास काम के लिए लेवी की मांग की जाती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. हम भरोसा दिलाते हैं कि इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
तीन पहले भी जा चुके हैं जेल
बता दें कि जिनकी गिरफ्तारी हुआ उनमें से तीन अपराधी (दीपक कुमार, जगदीश सिंह व बबलू सिंह) पहले भी जेल जा चुके हैं. छापामारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सरवन कुमार, एएसआई सरोज कुमार सिंह, कुमार छत्रपाल व सेट-44 व चंदवा थाना के जवान शामिल थे.
Also Read: रांची के हिंदपीढ़ी से गायब नाबालिग लड़कियों का मिल गया पता, 11 जनवरी से थीं लापता