20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Suicide in Jail: जेल में हत्या के आरोपी ने की खुदकुशी, अपने ट्राउजर को ही बना लिया फंदा

Suicide in Jail: महुआडांड़ थाना के हाजत में बंद आरोपी ने लॉकअप के रॉड में अपने ट्राउजर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.वहीं, मृतक कैदी के चाचा ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

Suicide in Jail: लातेहार, वसीम अख्तर- लातेहार जिला के महुआडांड़ थाना के हाजत में बंद एक कैदी ने खुदकुशी कर ली. कैदी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. कैदी पर कुरो कला गांव में सचिंद्र कुमार महतो नाम के एक शख्स की हत्या का आरोप था. उसने मंगलवार शाम को गिरफ्तारी के बाद थाना हाजत में अपने ट्राउजर से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. बता दें, बीते रविवार की रात महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुरो कला गांव में एक युवक सचिंद्र कुमार महतो की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के छानबीन के दौरान यह मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या से जुड़ा पाया गया. वहीं, मामले में पुलिस ने संजय यादव और उनकी पत्नी को सिसई थाना क्षेत्र के असरो पाहनटोली से गिरफ्तार कर लिया था.

हत्याकांड में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

घटना को लेकर थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात को दोनों आरोपियों को अलग-अलग हाजत में बंद कर दिया गया था. एक हाजत में अकेले बंद आरोपी संजय यादव ने लॉकअप के रॉड में अपने ट्राउजर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. तत्काल आरोपी को हाजत से निकाला गया. लेकिन, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को देने के साथ ही मृतक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गई.

शव का किया जा रहा है पोस्टमॉर्टम

घटना के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार महुआडांड़ अंचल अधिकारी को दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए शव का वीडियोग्राफी किया गया. साथ ही पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया गया. वहीं दंडाधिकारी और परिजनों की मौजूदगी में थाना में लगे सीसीटीवी की जांच की गई जिसमें युवक को सुबह के तीन और चार बजे के बीच फांसी लगाते हुए देखा गया. वहीं मामले को लेकर पुलिस ने यूडी कांड संख्या 13/24 के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच कर रही है.

पुलिस पर लगा मारपीट का आरोप

इस संबंध में मृतक कैदी के चाचा जोगेश्वर गोप ने पुलिस पर ज्यादा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे महुआडांड़ व सिसई थाना पुलिस सयुंक्त रूप से यह कहकर घर लाया था कि पूछताछ करना है. बुधवार सुबह हमलोग जब कपड़ा लेकर महुआडांड़ थाना आये तो हमें दिखाया गया कि संजय यादव हाजत में अत्माहत्या कर लिया.

Also Read: Naxal News: पुलिस की पकड़ में आते-आते बचा खूंखार नक्सली, दहशत फैलाने के लिए इकट्ठा हुआ था संगठन, कई सामान जब्त

Jharkhand News: दिवाली से पहले दिवाली में बोकारो में बमबाजी, पुलिल बोली पटाखा, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें