26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंदे से लटके मिला वृद्ध का शव, शिनाख्त नहीं

थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ी गांव स्थित धुपटांड़ के समीप से पुलिस ने पेड़ से फंदे के सहारे लटके एक वृद्ध का शव बरामद किया.

बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ी गांव स्थित धुपटांड़ के समीप से पुलिस ने पेड़ से फंदे के सहारे लटके एक वृद्ध का शव बरामद किया. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर चरवाहों ने शव को फंदे के सहारे लटके देख बारियातू के पूर्व मुखिया प्रमोद उरांव को इसकी जानकारी दी. श्री उरांव की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजा दिलावर ने शव को कब्जे में कर लिया. मृतक का उम्र लगभग 70 वर्ष बतायी जा रही है. उसने ब्लू रंग की टीशर्ट व हल्के ब्लू रंग की लुंगी पहन रखी थी.

बाइक से गिरकर तीन घायल

बालूमाथ. रांची-चतरा मुख्य पथ पर बारियातू थाना अंतर्गत बरछिया गांव के समीप बाइक से गिरकर दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. घटना बुधवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार सलगी, जबरा-सिमरिया निवासी सचिन कुमार, सीमा देवी व शांति देवी टंडवा से शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बरछिया गांव के समीप ठोकर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे तीनों घायल हो गये. बालूमाथ सीएचसी में घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें