13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार डीएवी स्कूल के भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त

दिल्ली से आये डीएवी स्कूल्स के सेक्रेटरी अजय गोस्वामी समेत कोषाध्यक्ष नानक चंद गर्ग एवं डाल्टेनगंज डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन आइ के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ जीएन खान ने जिला मुख्यालय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का दौरा किया.

लातेहार. दिल्ली से आये डीएवी स्कूल्स के सेक्रेटरी अजय गोस्वामी समेत कोषाध्यक्ष नानक चंद गर्ग एवं डाल्टेनगंज डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन आइ के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ जीएन खान ने जिला मुख्यालय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का दौरा किया. इस दौरान विद्यालय के भवन निर्माण कार्य के लिए विद्यालय की प्रस्तावित जमीन क्रय के लिए अनुमति प्रदान की गयी. साथ ही विद्यालय के भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. इसके पूर्व डीएवी स्कूल लातेहार के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय, डीएवी लोहरदगा के प्राचार्य सह डीएवी लातेहार के प्रबंधक गंगा प्रसाद झा और डीएवी स्कूल गढ़वा के प्राचार्य आरके सिन्हा, डीएवी के वरीय शिक्षक प्रभात रंजन, अरुण कुमार पांडेय व अजीत कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर अधिकारियों ने लातेहार में डीएवी स्कूल के भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि क्रय का अनुमोदन किया. वहीं पोचरा स्थित लाल शंभुनाथ शाहदेव एवं अन्य की अधिकृत भूमि क्रय को लेकर चर्चा की. साथ ही जमीन मालिक को चेक सौंपा गया. अधिकारियों ने कहा कि लातेहार डीएवी की अपनी जमीन हो गयी और जल्द विद्यालय का अपना भवन होगा. सभी ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में सभी मूलभूत आवश्यकताओं की कमी को जल्द पूरा किया जायेगा. मौके पर डीएवी के कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें