लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में हथियार का भय दिखाकर लूटपाट व छिनतई करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन भरठुवा बंदूक व एक देसी पिस्तौल बरामद की गयी है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद
लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पप्पू कुमार सिंह पिता सरयू सिंह (गाड़ी, बगईटोला, छिपादोहर) और सोनम सिंह उर्फ बसंत सिंह पिता जितेंद्र सिंह (चांदो चैनपुर पलामू) शामिल हैं. गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार के साथ कुछ लुटेरे किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. गठित टीम ने छापेमारी अभियान चला कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. पप्पू कुमार सिंह के घर की तलाशी ली गई. वहां तीन भरठुवा बंदूक व सोनम सिंह के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है.
Also Read: पत्नी की हत्या के बाद शव जलाने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
जंगल का फायदा उठाकर करते थे लूटपाट
एसपी ने बताया कि सभी अपराधी एक गिरोह बनाकर लातेहार के छिपादोहर, बरवाडीह व सतबरवा थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में राहगीरों से लूटपाट व छिनतई जैसी घटना को अंजाम देते थे. लुटेरा गिरोह लाभर से केड जाने वाले मार्ग, केचकी संगम मार्ग, केचकी चेकनाका होते हुए दुबियाखाड़ जाने वाले सड़क मार्ग में जंगल का फायदा उठाकर हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में कई और अपराधी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी अभियान में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, पुअनि रितेश कुमार राव, बिकाशेन्दु त्रिपाठी, राकेश कुमार व थाना के जवान शामिल थे.
Also Read: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल