चंदवा. माल्हन पंचायत के नावाटोला गांव में रविवार रात बारात में आयी एक स्कॉर्पियो (जेएच 05 सीवाई-3203) में आग लग गयी, जिससे गाड़ी पूरी तरह से जल गयी. स्कॉर्पियो में आग कैसे लगी इसके कारण का पता नहीं चल पाया है. जिस वक्त घटना हुई स्कॉर्पियो का चालक विजेंद्र कुमार महतो व उसका भाई वाहन में ही सो रहे थे. उन्होंने किसी तरह से बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार नावाटोला निवासी हंसराज गंझू की बेटी की शादी रविवार को थी. बारात कल्याणपुर (पिपरवार-चतरा) से आयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात बारात आयी गाड़ियां आंगनबाड़ी केंद्र के समीप खड़ी थी. चालक भी अपने-अपने वाहन में सो रहे थे. यहां आसपास मक्के की सूखा पराली, पुआल व सूखा पत्ता पड़ा था. स्कोर्पियो के चालक विजेंद्र ने बताया कि वो और उसका भाई वाहन में ही सो रहे थे, तभी उन्हें गाड़ी में आग लगने का एहसास हुआ. उन्होंने किसी तरह गाड़ी से निकल कर अपनी जान बचायी. इधर, घटना के बाद वर पक्ष के लोग नाराज हो गये. इस वजह से रात में शादी नहीं हुई. सोमवार की सुबह मुखिया जतरू मुंडा व मो अबूल द्वारा समझाने-बुझाने के बाद शादी की रस्म अदा की गयी.
बारात में आयी स्कॉर्पियो में लगी आग
माल्हन पंचायत के नावाटोला गांव में रविवार रात बारात में आयी एक स्कॉर्पियो (जेएच 05 सीवाई-3203) में आग लग गयी, जिससे गाड़ी पूरी तरह से जल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement