17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार व मनिका में चुनाव के बाद वज्रगृह की बढ़ी सुरक्षा

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से बनाये गये राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित वज्रगृह में देर रात तक इवीएम जमा कराने का कार्य जारी रहा.

लातेहार. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से बनाये गये राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित वज्रगृह में देर रात तक इवीएम जमा कराने का कार्य जारी रहा. इस दौरान उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता समेत पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने वज्रगृह का निरीक्षण किया और अपनी देखरेख में दोनों विधानसभा क्षेत्र के इवीएम को सुरक्षित जमा कराया. गुरुवार को महुआडांड़ और गारू के सुदूर इलाके से आये इवीएम को जमा कराया गया. इवीएम जमा कराने के बाद वज्रगृह को सील कर दिया गया. इवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. वज्रगृह की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. इवीएम जमा कराने के दौरान लातेहार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम, झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम, निर्दलीय प्रत्याशी रवि पासवान तथा मनिका विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के प्रतिनिधि हरिशंकर यादव व मनोज पासवान समेत कई प्रत्यािशियों ने वज्रगृह का निरीक्षण किया. इस दौरान मतदान केंद्र पर विभिन्न प्रत्याशियों के एजेंटों ने इवीएम के नंबर का मिलान किया. इधर, इवीएम लेकर आ रहे वाहनों के शहर में प्रवेश करने से जाम की स्थिति लगी रही. हालांकि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है, ताकि लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर भी रोक है. छोटे वाहनों को धर्मपुर बाइपास होते हुए भेजा जा रहा है.इस दौरान कई स्थानों पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें