चंदवा. शहर समेत पूरे प्रखंड में नये साल के पहले दिन पर सैलानियों की भीड़ को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस प्रशासन की ओर से वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर सभी चौक-चौराहों, पार्क, मंदिर समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार ने कहा है कि शराब पीकर वाहन चलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उनपर ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जायेगा. इसके अलावा पिकनिक स्पॉट पर हुल्लड़बाजी करनेवाले युवकों को भी चेतावनी दी गयी है. महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ करते पकड़े जाने पर जेल भेजे जायेंगे. वहीं प्रशासन ने खतरनाक स्थानों पर सेल्फी नहीं लेने व डूब इलाकों पर नहीं जाने की अपील लोगों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है