18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला खनन से प्रभावितों के लिए प्रशिक्षण

पीवीयूएनएल की पहल पर बनहरदी कोयला खनन परियोजना से प्रभावित 15 लोगों को हैवी व्हीकल प्रशिक्षण के लिए शिविर की शुरुआत की गयी.

चंदवा. पीवीयूएनएल की पहल पर बनहरदी कोयला खनन परियोजना से प्रभावित 15 लोगों को हैवी व्हीकल प्रशिक्षण के लिए शिविर की शुरुआत की गयी. परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि परियोजना से प्रभावित होनेवाले परिवार के बीच में से चयनित 15 युवाओं को हैवी मोटर व्हीकल प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण लातेहार मोटर ड्राइविंग सेंटर बानपुर परिसर में होगा. यह एक माह का होगा. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि रोजगार प्राप्त करने में यह मददगार होगा. कार्यक्रम में परियोजना के महाप्रबंधक के चंद्रशेखर, अपर महाप्रबंधक एम चंद्रसेगर, आरबी सिंह, उप-महाप्रबंधक सिद्धार्थ शंकर, अमरेश चंद्र राउल, भालेंदू दावे, वरिष्ठ प्रबंधक (आरएंडआर) विनेश कुमार समेत लातेहार मोटर ड्राइविंग सेंटर के निदेशक संतोष पांडेय, दिनेश केसरी व प्रशिक्षक अरुण कुमार झा के अलावा परियोजना व पीवीयूएनएल के कर्मी व अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें