13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार व मनिका में कौन जीतेगा चुनावी जंग, किसकी होगी हार

लातेहार के मनिका और लातेहार विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.

लातेहार. लातेहार के मनिका और लातेहार विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार लातेहार विधानसभा में 69.88 प्रतिशत और मनिका विधानसभा में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव संपन्न होने के बाद गुरुवार को शहर के चौक-चौराहो पर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. कौन जीतेगा और किसकी होगी हार पर चर्चा होती रही. इसके साथ ही विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के समर्थक भी वोट के जोड़-घटाव में जुट गये. यह जोड़-घटाव 22 नवंबर की रात तक चलता रहेगा. 23 नवंबर को मतगणना के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. बुधवार की शाम से ही लोग अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने का दावा करने में जुटे रहे. लातेहार विधानसभा में कुल 11 और मनिका विधानसभा से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लातेहार विधानसभा में भाजपा और झामुमो, जबकि मनिका विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. लातेहार विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां से भाजपा के प्रकाश राम, झामुमो से बैद्यनाथ राम, बसपा से प्रकाश कुमार रवि, संतोष कुमार पासवान, शिवनाथ रजक, ललसु राम, ब्रह्मदेव राम, वीरेंद्र कुमार, रवि कुमार पासवान, राकेश पासवान व श्रवण पासवान चुनाव मैदान में हैं. वहीं मनिका विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां से भाजपा से हरिकृष्ण सिंह, कांग्रेस से रामचंद्र सिंह, सपा से रघुपाल सिंह, अतुल कुमार सिंह, बलवंत सिंह, प्रभु दास मिंज, विजय सिंह, मुनेश्वर उरांव व राकेश कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें