17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिवार को लोहरदगा जिले में 14 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले

लोहरदगा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों में खौफ देखा जा रहा है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने जानकारी दी कि लोहरदगा जिले में शनिवार को 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है़ं इनमें आठ पुरुष 64 वर्ष,36 वर्ष, 58 वर्ष, 26 वर्ष, 20 वर्ष, 34 वर्ष, 26 वर्ष और 11 वर्ष तथा छह महिलाएं 13 वर्ष, 28 वर्ष, 46 वर्ष, 26 वर्ष, 39 वर्ष और 14 वर्ष शामिल है़ं सभी असिम्प्टोमैटिक है. इनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है़ सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

लोहरदगा : लोहरदगा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों में खौफ देखा जा रहा है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने जानकारी दी कि लोहरदगा जिले में शनिवार को 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है़ं इनमें आठ पुरुष 64 वर्ष,36 वर्ष, 58 वर्ष, 26 वर्ष, 20 वर्ष, 34 वर्ष, 26 वर्ष और 11 वर्ष तथा छह महिलाएं 13 वर्ष, 28 वर्ष, 46 वर्ष, 26 वर्ष, 39 वर्ष और 14 वर्ष शामिल है़ं सभी असिम्प्टोमैटिक है. इनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है़ सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 225 हो गयी है़ जिले में अब 119 एक्टिव केस हैं और 105 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. एक-एक घर से कई लोग संक्रमित मिल रहे हैं. अधिकांश लोग अपने स्वास्थ्य की जांच भी नहीं करा रहे हैं.

उन्हें भय है कि वे पाॅजिटिव मिले तो उन्हें कोरेंटिन सेंटर में भेज दिया जायेगा और वहां की व्यवस्था अच्छी नहीं है. लोगों में भय है लेकिन अभी भी कुछ इलाके के लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. कुछ इलाकों की दुकानों में सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं किया जा रहा है. लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. यही लापरवाही आज विस्फोटक रुप ले रही है.

कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान

लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान तथा टीडीएच फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 से बचाव को लेकर प्रखंड किस्को के विभिन्न गांव में लाउडस्पीकर, वॉल पेंटिंग,पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता वाहन द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के तरीके बताये जा रहे हैं.

मौके पर बच्चों को कोरोना वायरस के मनोवैज्ञानिक प्रभाव से निकालने के लिए काउंसेलिंग की जा रही है. बच्चों को साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही घर का बना हुआ गर्म खाना, गर्म पानी का सेवन करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि गुणों युक्त फलों का सेवन करने के लिए भी बताया जा रहा है. मौके पर कहा गया कि कोविड-19 कोरोना वायरस से सावधानी ही बचाव है. लोगों से कहा गया कि मास्क का उपयोग करें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें. तभी कोरोना से बचा जा सकता है.

वार्ड नंबर 18-19 में कंटेनमेंट जोन घोषित

नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18-19, दयानंद अग्रवाल के घर से मनोज केसरी के घर तक कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाये गये हैं. उक्त क्षेत्र में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और आम लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने को लेकर कंटेंमेंट जोन और बफर जोन घोषित किया गया है. डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने को लेकर वार्ड नंबर 18-19 में दयानंद अग्रवाल के घर से मनोज केसरी के घर तक कंटेंमेंट जोन घोषित किया है.

वहीं शिव प्रसाद महतो के घर से शिव प्रसाद साहू के घर तक बफर जोन घोषित किया गया है. मौके पर कंटेंमेंट जोन में रह रहे लोगों को होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस दौरान लक्षण, संपर्क और यात्रा इतिहास को संज्ञान में रखा जायेगा. श्वसन में गंभीर संक्रमण, इनफ्लुएंजा जैसे लक्षणों वाले लोगों की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, लोहरदगा द्वारा करायी जायेगी. बफर जोन में आवश्यक सामग्रियों से संबंधित किराना दुकान सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुलने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें