14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क जांच शिविर में 254 मरीजों की हुई जांच

झारखंड सरकार कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित एवं विकास भारती बिशनपुर द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल हेसल बसारडीह में विकास भारती बिशनपुर व झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

लोहरदगा. झारखंड सरकार कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित एवं विकास भारती बिशनपुर द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल हेसल बसारडीह में विकास भारती बिशनपुर व झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 254 मरीजों का हड्डी जोड़ व नस रोगों का और ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर सामान्य रोग की जांच एवं नेत्र जांच, एक्स -रे, पैथोलॉजीकल ब्लड,यूरीन आदि का जांच एवं दवाई आवश्यकतानुसार दिया गया. साथ ही मोतियाबिंद रेटिना आंख के पर्दे आदि बीमारियों का जांच अत्याधुनिक मशीनों से जांच की गयी. सेंटर फॉर साइट आइ हॉस्पिटल रांची के विशाल मिश्रा, दिलीप कुमार व पीयूष कुमार ने नेत्र रोग का जांच व परामर्श दिया. इस जांच शिविर में हाइड्रोसील एवं हर्निया के ऑपरेशन के लिए भी नि:शुल्क परामर्श दिया गया. नि:शुल्क मेगा कैंप में रांची के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर विजय कुमार ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ शालिनी जनरल फिजिशियन डॉक्टर शिव शंकर मुंडा एमडी फिजिशियन एवं कल्याण अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर एसके सिन्हा डॉक्टर दिलीप कैसे डॉक्टर पी पी सिंह डॉ एसके मिश्रा आदि चिकित्सकों ने मरीज का इलाज किया. इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी, कल्याण अस्पताल के प्रबंधक प्रणव कुमार पाठक, राजीव रंजन, मुकेश साहू, जमुना देवी, अरुण राम, सुखमय कुंडू, लक्ष्मी देवी ,अरुण राम, अनीता देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें