15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी आजसू पार्टी, पंचायत चुनाव पर भी हुआ मंथन

Jharkhand news, Lohardaga news : लोहरदगा जिला में व्याप्त भ्रष्टाचार, 28 सितंबर को झारखंड आंदोलनकारी शहीद सुदर्शन भगत का शहादत दिवस मनाने और पंचायत चुनाव को लेकर आजसू पार्टी ने मंथन की. हरमू रोड स्थित पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के आवासीय परिसर में आजसू पार्टी की बैठक जिला सचिव ओम भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

Jharkhand news, Lohardaga news : लोहरदगा : लोहरदगा जिला में व्याप्त भ्रष्टाचार, 28 सितंबर को झारखंड आंदोलनकारी शहीद सुदर्शन भगत का शहादत दिवस मनाने और पंचायत चुनाव को लेकर आजसू पार्टी ने मंथन की. हरमू रोड स्थित पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के आवासीय परिसर में आजसू पार्टी की बैठक जिला सचिव ओम भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

इस दौरान पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि शहीद सुदर्शन भगत के शहादत दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गुरुकुल शांति आश्रम के बच्चों के साथ भोजन करेंगे. साथ ही लोहरदगा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आजसू पार्टी प्रखंड स्तरीय मुहिम चलायेगी. वहीं, पंचायत चुनाव में आजसू पार्टी अपना दमखम दिखायेगी.

Also Read: भारी बारिश से ढह गयी झमारिया चेकडैम का तटबंध, खेतों में पहुंचा पानी

उन्होंने कहा कि झारखंड में यूपीए गठबंधन की सरकार चुनाव से पूर्व आदिवासियों का हितैषी बता कर सत्ता हासिल किया. लेकिन, आज उनका दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. सरना कोड पर भी हेमंत सरकार मुखर नहीं दिखी, जबकि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सरना कोड का मामला उठाया था. लेकिन, यूपीए गठबंधन सरकार ने आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी करते हुए मामले को दबाने का प्रयास किया. मानव श्रृंखला बनाने के बाद भी आदिवासियों को छला गया और सदन में सरना कोड का मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

इस बैठक में नीरू शांति भगत, केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, अंजू देवी, अनीता साहू, दिलीप साहू, राम नारायण प्रसाद, मोइन अंसारी, मोहम्मद साजिद आलम, परमेश्वर महतो, संतोष बड़ाईक, शशि कुमार, रमेश बैठा, हेमंती देवी, मोहम्मद साजिद अंसारी, हरी महली, नरेंद्र दसौधी, लाल पंचम नाथ शाहदेव, फलिंदर यादव, कृष्णा राम, नसीम मिरदाहा, अजमल खान आदि उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें