90 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य है फोट़ो. जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद लोग लोहरदगा.स्वीप कोषांग लोहरदगा की ओर से आज व्यवहार न्यायालय, लोहरदगा में पीएलिव मेम्बर्स के साथ मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पीडीजे, अरविंद कुमार पांडेय, डालसा सचिव राजेश कुमार और स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी सीता पुष्पा ने की. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय पर्व है. पीएलवी मेम्बर्स सभी गांवों में जाते हैं. वहां जाकर मतदाताओं को जागरूक करें. अन्य जागरूकता कार्यक्रम की तरह भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को भी करें. डालसा सचिव ने कहा कि पहले सिर्फ ग्रेजुएट को ही मतदान का अधिकार हुआ करता था. उसके बाद अमेरिका जैसे देशों में भी यह पूरी तरह लागू नहीं हुआ. भारत जैसे बड़े देश मे भी इसे लागू कराने में दिक्कत हुई. लेकिन अब मतदान का अधिकार सबको मिला हुआ है. मतदाता को मत का अधिकार देने के लिए निर्वाचन आयोग कई सुविधाएं दे रही है. वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग-सह-जिला समाज कल्याण द्वारा ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई गतिविधियां लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से चलायी जा रही है. इस बार जिला में 90 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य रखा गया है. कई सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में वोटर अवेयरनेस फोरम गठित हैं जिनके द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की गयी. कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा फॉर्म-6, टॉल फ्री नम्बर 1950, सी-विजिल एप, वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप इत्यादि की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के वीडियो दिखाये गये. सभी पीएलवी मेम्बर्स में सभी संबंधित मोबाइल एप डाउनलोड कराये गये.आज के कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के सदस्य, पीएलवी मेम्बर्स आदि उपस्थित थे.
व्यवहार न्यायालय में जागरूकता अभियान चलाया गया
स्वीप कोषांग लोहरदगा की ओर से आज व्यवहार न्यायालय, लोहरदगा में पीएलिव मेम्बर्स के साथ मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement