15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी बोले- कांग्रेस ने कभी नहीं समझा गरीबों की जरूरत

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की स्थापना की मांग आजादी के समय से हो रही थी. उसी वक्त से कांग्रेस लगातार सत्ता में रही. परंतु उन्होंने झारखंडियों को सम्मान नहीं दिया.

लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी द्वारा भंडरा ठाकुरबाड़ी के समीप आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया. जहां उन्होंने मौजूद लोगों से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में मतदान करने को कहा. उन्होंने कहा कि हमें इस बार कमल छाप पर इतनी वोटिंग करनी है कि वे भारी मतों से जीतकर दिल्ली पहुंचे. मोदी जी ने गरीब, किसान, गांव के विकास के लिए इतना कम समय में जितना काम किया है वह किसी दूसरे के नेतृत्व में संभव नहीं था.

बाबूलाल मरांडी ने बोला कांग्रेस पर हमला

बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर हमला पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कभी गांव में रहने वाले और गरीबों की जरूरत को नहीं समझा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सड़क, बिजली स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीब, आदिवासी जनजाति के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाओं न सिर्फ लागू किया बल्कि उसे धरातल पर उतारने का भी कार्य किया. मोदी जी जहां पूरे देश की समृद्धि एवं विकसित झारखंड बनाने की बात करते हैं, वहीं इंडी गठबंधन के लोग झारखंड में केवल कोयला, पत्थर, बालू सहित जमीन को लूटने का कार्य कर रहे हैं. यही कारण है कि आज हेमंत सोरेन जेल में हैं.

आजादी के समय से हो रही थी झारखंड स्थापना की मांग

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की स्थापना की मांग आजादी के समय से हो रही थी. उसी वक्त से कांग्रेस लगातार सत्ता में रही. परंतु उन्होंने झारखंडियों को सम्मान नहीं दिया. उसके स्थान पर केवल खरीदने बेचने का काम किया. जयपाल सिंह मुंडा, शिबू सोरेन ने झारखंड को बेचा. लेकिन जब भाजपा की सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी तो झारखंड का स्थापना हुआ और इसके बाद झारखंडियों को सम्मान मिला.

Also Read: गीता कोड़ा पर हमले से बाबूलाल मरांडी नाराज, बोले- महिला जनप्रतिनिधि पर हमला कर रहे झामुमो के ‘गुंडे’

कांग्रेस केवल बड़ी शहरों तक सिमटी हुई थी

कांग्रेस लंबे समय से सत्ता पर ही परंतु आदिवासी, ग्रामीण क्षेत्र में कभी सड़क, स्वास्थ्य, बिजली की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर नहीं की. कांग्रेस केवल बड़ी शहरों तक सिमटी हुई थी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत सारे ऐसे कार्य हुए जो कि असंभव थे वे पूर्ण हुए. उदाहरण के रूप में राम मंदिर बनाया, धारा 370, 35A हटाया. यदि हम देखें तो कांग्रेस एवं उसके साथी दल राम मंदिर को लेकर चिढ़ाते थे. वे हमेशा कहते थे कि राम मंदिर कब बनेगा? परंतु अब राम मंदिर भी बन गया है और इसका मुख्य कारण एक सशक्त नेतृत्व होना है.

हेमंत सोरेन अपने कर्मों से हैं जेल के अंदर

बाबूलाल मरांडी ने कहा ”विपक्ष आरोप लगा रही है कि हेमंत सोरेन को भाजपा ने फंसायी है. जबकि वह अपने कर्मों के कारण जेल के अंदर हैं. कौन ऐसा मुख्यमंत्री है जो खदान अपने नाम किया. उद्योग अपने परिवार के नाम किया. दुनिया जानती है जैसी करनी वैसी भरनी. मैंने हेमंत सोरेन को सैकड़ों पत्र लिखे परंतु उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया. उसके बाद बिचौलियों एवं दलालों को संरक्षण देते रहे. यही कारण है कि वह खुद जेल के अंदर हैं.

बाबूलाल मरांडी ने की समीर उरांव को विजयी बनाने की अपील

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहले लोग ढिबरी एवं लालटेन का सहारा लेकर अपनी पढ़ाई एवं रात्रि में घर को उजाला करते थे. मिट्टी तेल के लिए संघर्ष करते थे. परंतु आज लोग सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी बिजली जला रहे हैं. फिर भी कुछ लोग लालटेन लिए घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुनः एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए लोहरदगा लोकसभा में भारी मतों से समीर उरांव को वोट देकर विजयी बनाए. कार्यक्रम को सधनु भगत, प्रवीण सिंह, सुनीता सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें