लोहरदगा, गोपी कृष्ण: लोहरदगा के सर्किट हाउस में आगामी 16 जनवरी को बिहार बिस्कोमान के अध्यक्ष का चुनाव होना है. इसे लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान बिस्कोमान अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह कर रहे थे. बैठक में लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत, बेरमो विधायक अनूप कुमार सिंह सहित बिहार के 12 विधायक उपस्थित थे. बैठक प्रारंभ होने से पहले अध्यक्ष ने सांसद सुखदेव भगत का स्वागत किया.
झारखंड के प्रतिनिधियों को ऋण चुकाने का अच्छा अवसर: सुखदेव भगत
बैठक में लोहरदगा, गुमला, लातेहार, सिमडेगा और गढ़वा जिले से चुने गए प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्हें वोट देने का अधिकार है. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड के प्रतिनिधियों को ऋण चुकाने का एक अच्छा अवसर मिला है. 2012 में विरोधी पार्टी के लोग ने कहा था कि झारखंड के लोग बिहार बिस्कोमान के चुनाव में भाग नहीं लेंगे. वर्तमान अध्यक्ष ने केस लड़कर झारखंड के प्रतिनिधियों को वोट देने का अधिकार दिलाया था.
बिस्कोमान में 100 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध
सुखदेव भगत ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह कर्मवीर है. जब वे अध्यक्ष बने थे तो बिस्कोमान में मात्र 16000 रुपया और 300 करोड़ का लायबिलिटी था. उन्होंने अपने कर्मों की बदौलत 300 करोड़ का लायबिलिटी समाप्त करवाया और अभी बिस्कोमान में 100 करोड़ की राशि उपलब्ध है.
डॉक्टर सुनील सिंह को चुनाव में पूरा समर्थन मिलेगा : अनूप सिंह
झारखंड के प्रतिनिधि शत प्रतिशत डॉक्टर सुनील सिंह को वोट देंगे और चुनाव में उन्हें पूरा सहयोग करेंगे. बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि डॉक्टर सुनील कुमार सिंह का अध्यक्ष बनना तय है. जीतने के बाद वह झारखंड के लोगों को प्रतिनिधि बनवाएंगे ये उम्मीद करते हैं. साथ ही यह उनकी जिम्मेदारी भी है.
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
बैठक से पहले अध्यक्ष और सभी 12 विधायक लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी. आज के बैठक में विधायक मुकेश रौशन, विधायक विनय यादव, विधायक डब्लू सिंह, विधायक उदय यादव, विधायक छोटे लाल यादव, रमेश चौबे सहित काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे.