14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में बोले लोहरदगा के उपायुक्त- योग्य किसानों को दिलायें KCC का लाभ

लोहरदगा के उपायुक्त ने आवेदनों के निष्पादन के लिए एक बेहतर कार्ययोजना तैयार कर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया गया. बैठक में एजीएम, आरबीआइ द्वारा सभी बैंक प्रबंधकों को कर्ज मुक्त अभियान से संबंधित अफवाहों को दूर करने के लिए भी आवश्यक जानकारी दी गयी

लोहरदगा : उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (बैंकर्स) की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई. बैठक में सर्वप्रथम जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक लोहरदगा द्वारा जिला में केसीसी की स्थिति, सीडी रेश्यो, पीएमइजीपी आवेदन, पीएमएफएमइ के आवेदन, पीएम स्वनिधि के आवेदन, जेएसएलपीएस स्वयं सहायता समूह को निर्गत ऋण की स्थिति की जानकारी दी गयी. उपायुक्त द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्राप्त केसीसी आवेदनों का समाधान का योग्य व जरूरतमंद किसानों को केसीसी का लाभ दिलाये जाने का निर्देश दिया गया.

साथ ही जो छूटे हुए किसान हैं और केसीसी का लाभ नहीं मिला पा रहा है, उन्हें केसीसी का लाभ दिलाये जाने का निर्देश दिया गया. आवेदनों के निष्पादन के लिए एक बेहतर कार्ययोजना तैयार कर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया गया. बैठक में एजीएम, आरबीआइ द्वारा सभी बैंक प्रबंधकों को कर्ज मुक्त अभियान से संबंधित अफवाहों को दूर करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी. बैठक में आरबीआइ के एजीएम सोहन, अग्रणी बैंक प्रबंधक नवेंदु कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिवपूजन राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनुप कुमार, डीडीएम नाबार्ड संजय त्रिवेदी समेत सभी संबंधित बैंक प्रबंधक व जिला समन्वयक उपस्थित थे.

Also Read: लोहरदगा में अधिकारियों की लापरवाही से धान के किसानों को नहीं मिला समय पर भुगतान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें