लोहरदगा (कुड़ू ),अमित राज : लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के चीरी बरवाटोली गांव के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक का शव संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से झुलता हुआ बरामद किया गया. युवक के परिजन जहां युवक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो होने वाले ससुराल के लोग इसे आत्महत्या बता रहें हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हो गया था छेका, अक्टूबर में होने वाली थी शादी
जानकारी के मुताबिक लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के खाजा गुलजार नगर निवासी मजबुल अंसारी के बीस वर्षीय बेटे दानिश अंसारी बुधवार की शाम पिकअप वाहन लेकर कुड़ू थाना क्षेत्र के चीरी बरवाटोली गांव आया हुआ था. बताया जाता है कि दानिश अंसारी की शादी चीरी बरवाटोली गांव में तय हुई थी. साथ ही शादी की रश्म के मौके पर मंगनी व छेका हो चुका था और अगले माह शादी होने वाली थी.
पेड़ पर लटकता दिखा युवक का शव
दानिश अंसारी का शव सुबह ग्रामीणों ने पेड़ के फंदे से झुलता देखा इसके बाद सूचना दी गई. दानिश के होने वाले ससुराल के लोग पहुंचे तथा दानिश के परिवार वालों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद दानिश के पिता तथा गांव के अन्य लोग पहुंचे.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि दानिश की गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाते हुए आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर टांगा गया है. दूसरी तरफ दानिश के होने वाले ससुराल के लोगो ने बताया कि रात में दानिश घर पहुंचा था. खाना खाने के बाद रात में अपने घर जाने की बात कहकर निकला था. इसके बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं चल पाया. ग्रामीणों ने सुबह बताया कि एक युवक पिकअप वाहन को लगाकर पेड़ में फांसी लगाया है. वहां पहुंचे तो देखा कि दानिश अंसारी फांसी के फंदे से झुल रहा है. पुलिस व दानिश के पिता को फोन कर सूचना दी.
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा कि दानिश की हत्या हुई है या फिर फांसी लगाने से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: Jharkhand News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने 3 बच्चों के साथ कुएं में लगायी छलांग, सभी की मौत