रामप्रसाद पाल, कैरो :
कैरो प्रखंड मुख्यालय में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है.प्रतिमा निर्माण ,साफ-सफाई का काम बड़ी तेजी से की जा रही है. पूजा को सफल बनाने को लेकर बैठक आदि आयोजित की जी रही है. कैरो दुर्गा बाड़ी में मां अंबे दुर्गा पूजा समिति ने प्रतिमा का निर्माण बंगाल के कारीगर स्व.कालिदास द्वारा किया जाता रहा है. परंतु उनके मृत्यु के पश्चात उनके दो पुत्र मधुदास एवं जादूदास की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है.दोनों कलाकारों का कहना है इस वर्ष कैरो में कोलकाता के तर्ज पर मां अंबे की प्रतिमा निर्माण किया जा रहा है. प्रतिमा को देखते ही भक्तो में एक अलग ही तरह की अनुभूत होगी.
दीपेश्वर पांडे व बालेश्वर साहू ने जानकारी दिया कि प्रखंड मुख्यालय में लगभग 1951 से स्व.बामचरण गुप्ता,स्व.जगरनाथ पंडा, स्व. आशालता डे स्व.गोविंद साहू,स्व. चरकू महतो सहित अन्य लोगों ने फोटो लगा कर मां अंबे की पूजा का प्रारंभ किया था. धीरे-धीरे क्षेत्र में पूजा को लेकर लोगो में उत्साह बढ़ी और फिर बंगाल से कारीगर बुला कर प्रतिमा का निर्माण किया जाने लगा. बाद के दिनों में शिक्षक दीपेश्वर पांडे,गंगा साहू,रामपवित्र सोनी,बालेश्वर साहू सिहित क्षेत्र के कई गण्यमान ने इसे भव्य रूप दिया.प्रखंड मुख्यालय में पुरोहित कौशलकांत त्रिपाठी द्वारा नवरात्रा पाठ कराया जाता है. वहीं नवमी के दिन मां अंबे दुर्गा पूजा समिति के द्वारा विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जो प्रखंड क्षेत्र के लोगो को खूब आकर्षित करता है.कैरो इलाके में दुर्गा पूजा का उत्साह देखते ही बनता है. आकषर्क सजावट लोगों का मन मोह लेती है.