ईदगाह मे उमड़ी नमाजियों की भीड़ फोट़ो. ईद की मुबारकबाद देते एसपी हारिश बिन जमा फोट़ो. सुरक्षा में तैनात जवान फोट़ो. नमाज अदा करते लोग फोट़ो .नमाज अदा करने पहुचा नन्हा रोजेदार लोहरदगा. ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा अंजुमन इस्लामिया द्वारा निर्धारित ईद की नमाज के अनुसार ईदगाह में पहली जमात की नमाज 7:45 पढ़ी गयी. ईदगाह में ईद उल फितर का नमाज जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना कारी शमीम आलम रिज़वी द्वारा करायी गयी. दूसरी जमात की नमाज 8:15 बजे जामा मस्जिद और बेलाल मस्जिद को छोड़कर अन्य सभी मस्जिदों में अदा की गयी. तीसरी और आखिरी जमात की नमाज 8:45 बजे जमा मस्जिद और बेलाल मस्जिद में अदा की गयी . इमामत हजरत हाफिज दाऊद द्वारा जमा मस्जिद में तथा बेलाल मस्जिद में हजरत मौलाना कारी अब्दुल हमीद द्वारा नमाज अदा करायी गयी. .ईद उल फितर के मौके पर खुशी, प्रेम ,भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ देश की तरक्की अमन और शांति के लिए दुआएं की गई. ईद उल फितर की नमाज के अवसर पर ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी पहुंचकर नमाज अदा की. इस अवसर पर एक दूसरे ईद की मुबारकबाद देते हुए देश दुनिया की तरक्की और शांति की कामना की गयी . नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे का गले लगा कर बधाई दी गयी . ईद की नमाज के बाद युवाओं के अलावा बच्चे भी ईद की मुबारकबाद देते नजर आये. ईद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी थी. ईदगाह के समीप पुलिस के आला अधिकारी सहित थाना प्रभारी मुस्तैद रहे. इसके अलावा विभिन्न चौक चौराहा पुलिस बल्कि तैनाती की गई थी. ईद की नमाज के निर्धारित समय पर शहर बड़े वाहन का प्रवेश बंद कर दिया गया था ताकि नमाज पढ़ने वालों किसी तरह की परेशानी ना हो. ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग ईदगाह के समीप लगे मेले में पहुंचे और मेला का लुत्फ उठाया. विभिन्न चौक चौराहों पर गुड़ चना पानी की व्यवस्था की गयी थी. लोहरदगा ईदगाह में पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने नमाज अदा करने के बाद लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि वतन मे अमन चैन कायम रहे और देश प्रगति के पथ पर आगे बढता रहे. इसके लिए दुआ मांगी गयी.
ईद का त्योहार भाईचारगी के माहौल में संपन्न
ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement