23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की टक्कर में पांच घायल, दो रिम्स रेफर

नेशनल हाइवे 143 ए कुड़ू - लोहरदगा मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के कड़ाक पुल के समीप गुरुवार सुबह 10 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गये.

कुड़ू. नेशनल हाइवे 143 ए कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के कड़ाक पुल के समीप गुरुवार सुबह 10 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गये. इनमें दो की हालात नाजुक बनी हुई है. दोनों का लोहरदगा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. तीन घायलों का निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. बताया जाता है कि लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के छिपादोहर गांव निवासी दो भाइयों अनिल मिंज व सुमेर मिंज तथा महुवाडांढ निवासी अपनी बहन सीमांति नागेसिया को लेकर तीनों एक बाइक में सवार होकर रांची जा रहा थे, दूसरी तरफ कुड़ू की तरफ से एक बाइक में सवार होकर तीन युवक तेजी से कुड़ू से लोहरदगा की तरफ जा रहे थें. इसी बीच थाना क्षेत्र के कड़ाक पुलिया के समीप सामने से आ रहे बाइक ने सामने से जोरदार ठोकर मार दिया. घटना में दोनों बाइक सवार छह लोग सड़क पर गिर कर घायल हो गये, जबकि सीमांति नगेशिया सड़क के किनारे फेंका गयी . घटना में दो बाइक सवार अनिल मिंज तथा सुमेर मिंज को गम्भीर चोट लगी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी. मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस में लाद कर तीनों भाई – बहनों को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद अनिल मिंज तथा सुमेर मिंज को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे बाइक पर सवार तीनों घायलो को ग्रामीणों ने जीमा चौक के एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज किया गया. तीनों घायलों को संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि दोनों बाइकों में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि दोनों बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है यहां तक कि एक बाइक का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें