फोटो . हाथियों द्धारा रौंदा गया मक्का की तैयार फसल
कुड़ू लोहरदगा. 18 हाथियों का झुंड बुधवार देर रात लगभग 11 बजे बरवाटोली के जंगल से निकलकर जामडी गांव होते हुए कुड़ू शहरी क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ पहुंच गया. ब्लॉक मोड़ के बाद हाथियों का झुंड ब्लॉक मैदान की तरफ रात्रि लगभग 12 बजे विचरण करते हुए पहुंच गया. कुत्तों के भौंकने तथा फसल को रौंदने की आवाज सुनकर घरों मे सो रहे ग्रामीण जब बाहर निकले तो हाथियों के झुंड को देखते ही अफरा तफरी मच गयी. रात में फोन करते हुए अन्य ग्रामीणों को सूचना दी गयी. इसके बाद ब्लॉक मैदान, टिको, कुंबा टोल, बंडा टोली के ग्रामीण घरों से निकले तथा हाथियों को खदेड़ने का काम शुरू किया तो गजराज गुस्से में आ गये. दो बार ग्रामीणों को दौड़ाया. ग्रामीणो ने हिम्मत करते हुए हाथियों को मशाल जलाकर खदेड़ा तो हाथियों का झुंड सरफराज अंसारी के मक्का के खेत में प्रवेश कर गया तथा तैयार मक्के की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया. गजराज का गुस्सा इतने में ही नहीं थमा. ग्रामीणों के मोबाइल की लाइट जलाने से गजराज अधिक गुस्से में नजर आये. हाथियों का झुंड अब्दुल करीम के खेत में लगी फूल गोभी की फसल को रौंद दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने हिम्मत करते हुए हाथियों को खदेड़ा. इसके बाद हाथियों का झुंड कुंदों गांव पहुंच गया जहां करीमन मुंडा के घर को ध्वस्त कर दिया. बताया जाता है कि करीमन मुंडा के मकान को तीसरी बार हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया है. रात्रि में वन विभाग को सूचना दी गयी. वन विभाग की टीम पहुंची तथा हाथियों को कुंदों सुरक्षित वन क्षेत्र में भेज दिया है. हाथियों के झुंड के शहरी क्षेत्र में विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत उत्पन्न हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है