वन क्षेत्र से अवैध बालू उठाव कर ले जा रहे बालू लोडेड ट्रैक्टर को वन विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया. वन विभाग की टीम ने हिसरी कोरगो मुख्य पथ से कोरगो जंगल से बालू लोडेड ट्रैक्टर जब्त किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि किस्को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में बालू माफिया इन दिनों सक्रिय हैं. दिन के उजाले में ही प्रसाशन को चुनौती देकर कोरगो, आरेया, किस्को,कुजरा एवं अन्य नदियों से दिन रात बालू उठाव जारी है.
बालू माफिया को इन दिनों किसी का खौफ नहीं है. कुछ जगहों पर दिनदहाड़े बालू चोरी कर औने पौने दामो पर लोगों का मजबूरी का फायदा उठाकर बालू बेचा जा रहा है. वहीं कुछ स्थानों पर रात्रि में भी बालू माफिया चैन से नहीं बैठ रहे हैं. एवं वन क्षेत्र के नदियों से बालू उठाव कर लोगों को बेच रहे हैं.बगड़ू थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कोरगो नदी से कोरगो निवासी शंकर गोप नामक व्यक्ति द्वारा दिनदहाड़े पिछले एक महीने से अधिक समय से बालू उठाव किया जा रहा था.
एवं हिसरी,चोरगाई समेत अन्य गांव मे 2500, से 3000 रुपए प्रति ट्राली बालू बिक्री की जा रही थी.जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद 29 अगस्त मंगलवार को बगरू थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा एवं पुलिस बल के द्वारा अभियान चलाकर शंकर यादव का ट्रैक्टर जब्त किया गया. जिसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा खनन विभाग से फाइन देकर एक सप्ताह के अंदर ही ट्रैक्टर छुड़ाकर फिर बालू का धंधा खुलेआम कर रहा था.
जिसकी सूचना वन विभाग को मिलने के बाद वनरक्षी नवीन चौहान, पंकज सिंह, नवनीत कुमार, प्रदीप कुमार, द्वारा बगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो पहाड़ से गुरुवार को बालू लोडेड ट्रैक्टर जब्त किया गया. वन क्षेत्र से बालू उठाव पर रोक के बावजूद ट्रैक्टर से बालू उठाव किया जा रहा था.