14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: लोहरदगा में जमकर मतदान, वोटिंग के लिए युवाओं में दिखा खूब उत्साह

Jharkhand Election 2024: लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में नजर आया. शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने उत्साह के साथ वोटिंग की.

Jharkhand Election 2024: लोहरदगा, गोपी कुंवर- झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है. लोहरदगा में भी शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई. शाम पांच बजे तक कुल 73.21 फीसदी मतदान हुआ. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने उत्साह के साथ वोटिंग की. सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में नजर आया.

‘इंडिया’ और एनडीए में सीधा मुकाबला

लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के डॉ. रामेश्वर उरांव और एनडीए की नीरू शांति भगत के बीच है. डॉ. रामेश्वर उरांव विधानसभा में दूसरी बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

विधानसभा चुनाव को लेकर बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. डीसी डॉ.प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसपी हारिस बिन जमान, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत पुरी ने मतदान के दौरान स्थिति पर नजर रखे हुए थे. इसके अलावा मतदान केंद्रों में कई तरह की व्यवस्थाएं की गईं थी. यूनिक मतदान केंद्र भी बनाए गए थे.

युवाओं में दिखा खूब उत्साह

वोटिंग के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया. सुबह से ही बूथों पर वोटर आने लगे थे. सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में दिखा. पहली बार वोटिंग करने आये मतदाता काफी जोश में नजर आए. वोट देने के बाद कई लोगों ने सेल्फी भी ली.

Also Read: Jharkhand Election 2024: देवघर में गरजे पीएम मोदी, कहा- झारखंड में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा, भाषण की 10 बड़ी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें