Jharkhand News|Lohardaga News|कुड़ू (लोहरदगा), अमित राज : लोहरदगा जिले में हाथियों के झुंड ने एक युवक को सूंड से उठाकर पटका और फिर कुचलकर मार डाला. युवक की मौत के बाद से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक तीन दिन पहले उतर प्रदेश के शामली से ससुराल आया था. शनिवार (7 सितंबर) को पत्नी और बच्चों को लेकर उत्तर प्रदेश जाने वाला था.
युवक की मौत के बाद गांव में पसरा मातम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. युवक की मौत के बाद से ग्रामीणों मे वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है. कुड़ू प्रखंड में 4 माह में यह दूसरा मामला है, जब हाथियों के झुंड ने इंसान को मार डाला.
उत्तर प्रदेश के शामली से ससुराल आया था शौकीन
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के इस्सीपुर थाना क्षेत्र के खुरगान गांव निवासी आलमदीन के पुत्र शौकीन (45) 3 दिन पहले कुड़ू के ब्लॉक मैदान निवासी मो गंभीर के यहां अपनी ससुराल आया था. शनिवार को पत्नी शबनम खातून और 3 बेटों दानिश, साहिल और साद के साथ-साथ अपनी पुत्री रुखसार को लेकर वापस अपने गांव खुगरान जाने वाला था.
कुंदों जंगल से जोभीटांड आया था हाथियों का झुंड
गुरुवार की रात को हाथियों का झुंड कुंदों जंगल से निकलकर जोभीटांड आया था. ग्रामीणों के साथ शौकीन भी रात को करीब 10 बजे घर से निकलकर हाथियों को देखने चला गया. इसी बीच बंडा टोली, टिको, कुंदों तथा अन्य गांवों के लोगों ने हाथियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. हाथी अचानक खेतों से निकलकर सामने आ गए.
भागते समय हाथियों के सामने आ गया युवक
जैसे ही हाथी सामने आए, ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच, भागने के क्रम में शौकीन हाथियों के सामने आ गया. गुस्साए गजराज ने शौकीन को पकड़कर जमीन पर पटककर कुचल दिया. हाथियों के आक्रामक रुख को देख ग्रामीणों की हिम्मत जवाब दे गई. उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया.
शौकीन को मारने के बाद कुंदों जंगल लौट गए हाथी
शौकीन की मौत होने के बाद हाथियों का झुंड वापस कुंदों जंगल की तरफ चला गया. इसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे. तब तक काफी देर हो चुकी थी. शौकीन की मौत की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. पुलिस तथा वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लोहरदगा जिले में हाथियों के झुंड ने कहां किया हमला?
लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के कुंदों जंगल से हाथियों का एक झुंड जोभीटांड पहुंचा था. एक युवक को कुचलने के बाद यह झंड वापस कुंदों जंगल लौट गया.
कुड़ू में कहां पहुंचा हाथियों का झुंड?
कुड़ू प्रखंड के जोभीटांड में गुरुवार की रात को हाथियों का झुंड पहुंच गया. भीड़ हाथियों को भगा रहा था. इसी दौरान उत्तर प्रदेश से ससुराल आया एक युवक हाथियों के सामने आ गया. हाथी ने उसे पटकर कुचल दिया. वहीं उसकी मौत हो गई.