17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lohardaga Vidhan Sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस का रहा है राज

Lohardaga Vidhan Sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर अब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के हाथ खाली रहे हैं. आजसू और कांग्रेस ही जीतती रही है.

Lohardaga Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: झारखंड का लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र लोहरदगा जिले में आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 284382 (2 लाख 84 हजार 382) मतदाता हैं. इनमें 140548 (1 लाख 40 हजार 548) पुरुष और 143834 (1 लाख 43 हजार 834) महिला मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कोई थर्ड जेंडर वोटर नहीं है.

Lohardaga Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election
Lohardaga vidhan sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस का रहा है राज 6

आजसू और कांग्रेस के उम्मीदवार 2-2 बार जीते

अलग झारखंड राज्य बनने के बाद अब तक 4 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. लोहरदगा विधानसभा सीट पर 2 बार कांग्रेस और 2 बार सुदेश महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. कमल किशोर भगत इस सीट से सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार रहे. कमल किशोर 2 बार आजसू के टिकट पर विधानसभा पहुंचे.

Dr Rameshwar Oraon Congress Lohardaga Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election
Lohardaga vidhan sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस का रहा है राज 7

2019 में कांग्रेस के डॉ रामेश्वर उरांव जीते, वित्त मंत्री बने

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में लोहरदगा विधानसभा सीट पर 74,380 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव विधायक बने. झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल की महागठबंधन सरकार में वह वित्त मंत्री भी बने. बीजेपी इस चुनाव में दूसरे नंबर की पार्टी रही. कांग्रेस छोड़कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सुखदेव भगत को 44,230 वोट मिले थे. आजसू तीसरे स्थान पर रही. पार्टी ने नीरू शांति भगत को मैदान में उतारा था. उनको कुल 39,916 वोट मिले थे.

Lohardaga Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election 2024
Lohardaga vidhan sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस का रहा है राज 8

2014 में लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू रिटर्न्स

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 16 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 13 पुरुष और 3 महिला थी. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कमल किशोर भगत ने जीत दर्ज की थी. उनको कुल 56,920 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के सुखदेव भगत रहे. उनको 56,328 वोट मिले थे. झामुमो उम्मीदवार सुखदेव उरांव तीसरे स्थान पर रहे. उनको 13,510 वोट से संतोष करना पड़ा था.

Lohardaga Vidhan Sabha Kamal Kishor Bhagat Sukhdev Bhagat Jharkhand Assembly Election
आजसू के कमल किशोर भगत ने पहली बार 2009 में जीता लोहरदगा विधानसभा का चुनाव. कांग्रेस के सुखदेव भगत को हराया.

2009 में पहली बार आजसू ने जीता लोहरदगा विधानसभा चुनाव

वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में लोहरदगा विधानसभा सीट से 16 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया था. इनमें 14 पुरुष और 2 महिला थीं. इस विधानसभा सीट पर पहली बार आजसू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. कमल किशोर भगत 35,816 वोट पाकर लोहरदगा के विधायक बने. कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत दूसरे नंबर पर रहे. उनको 35,210 वोट मिले थे. संधु भगत तीसरे नंबर पर रहे. उनको 28,946 वोट मिले.

Sukhdev Bhagat Lohardaga Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election 2024
कांग्रेस के सुखदेव भगत ने 2005 में जीता था विधानसभा का चुनाव.

2005 में कांग्रेस के सुखदेव भगत ने लहराया परचम

2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में 2 महिला समेत 17 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. चुनाव में सबसे अधिक 35,023 वोट पाकर कांग्रेस के सुखदेव भगत क्षेत्र के विधायक निर्वाचित हुए. बीजेपी इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली दूसरे नंबर की पार्टी बनी. बीजेपी के संधू भगत को 28,243 वोट मिले. स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले कर्मा उरांव को 12,158 वोट से संतोष करना पड़ा था.

Also Read

Manika Vidhan Sabha: मनिका विधानसभा में झामुमो का हाल बेहाल, जानें अब तक कौन-कौन जीते

Jama Vidhan Sabha: शिबू सोरेन और दुर्गा सोरेन के बाद सीता मुर्मू 3 बार बनीं जामा की विधायक

Dumka Vidhan Sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला

Jamtara Vidhan Sabha: जामताड़ा विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार जीते कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी

Nala Vidhan Sabha: नाला में 2009 को छोड़ कभी नहीं हारे झामुमो के रवींद्रनाथ महतो

Shikaripara Vidhan Sabha: 1990 से शिकारीपाड़ा सीट पर झामुमो का कब्जा, 7 बार जीते नलिन सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें