उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने तथा जन जागरूकता बढ़ाने को लेकर बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने कहा कि लोगों के बीच भ्रांतियां न उत्पन्न हो इसके लिए सभी आइसीडीएस प्रभारी को कोविड जांच कराने को लेकर आम लोगों को जागरूक करने का निर्देश समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया.
वहीं जिला समन्वयक जेएसएलपीएस को सभी सखी मंडलों के माध्यम आम लोगों को कोरोना की जांच में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का निर्देश दिया गया.
कहा गया कि सर्दी, खांसी, बुखार, पैर दर्द आदि लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.
उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जिले के सभी राशन डीलरों का भी कोरोना जांच कराने तथा उनके दुकान में आने वाले लोग जिनको किसी प्रकार का लक्षण हो तो उनकी भी जांच कराएं. साथ ही बीमारी के संपर्क में होने की संभावना पर भी जांच करा लेने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया.
वहीं सिविल सर्जन को जांच में गति लाने का निर्देश दिया गया. प्रयास हो कि अधिकाधिक लोगों की जांच हो सके. प्रत्येक क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप जांच सुनिश्चित हो. बैठक में डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा, एसडीओ अरविंद लाल, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, सुजीत बारी, नारायण राम सहित अन्य उपस्थित थे.
posted by : sameer oraon