कैरो़ कैरो ,भंडरा व कुडू प्रखंड के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है नंदनी नदी. नदी के दोनों किनारों पर भंडरा प्रखंड के आकाशी, खारुमाटू, बंडा, कैरो प्रखंड के चरिमा, ख्वासम्बवा, नरौली, खंडा, उतका, बिराजपुर, नगड़ा, सुकरहुटु, सिंजो, कोल व सीमरी के किसान बड़े पैमाने पर मिर्चा, बंधागोभी, शिमला, खीरा, कद्दू, भिंडी, फूलगोभी और फ्रेंचबीन की खेती करते हैं. खेती कर क्षेत्र के किसान समृद्ध हो रहे हैं. इससे पलायन पर भी अंकुश लगा है. किसानों का कहना है नंदनी डैम के पास नंदनी नदी का उद्गम है, जिसके कारण नदी में सालों भर पानी रहता है. हालांकि गर्मी के मौसम में नदी सूखने की कगार पर पहुंच जाती है. नदी पर जगह-जगह चेक डैम का निर्माण किया गया है, जिससे किसानों को सालों भर सिंचाई के लिए पानी मिलते रहता है.
किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है नंदिनी नदी
कैरो ,भंडरा व कुडू प्रखंड के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है नंदनी नदी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement