17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती के मौत मामले में एक्शन में आयी पुलिस, अब इन पहलुओं पर कर रही है जांच

किस्को थाना क्षेत्र के सलैया गलाजरा में लिव इन रिलेशन में रह रही एक 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी.

किस्को थाना क्षेत्र के सलैया गलाजरा में लिव इन रिलेशन में रह रही एक 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार डाल्टेनगंज के लिखनई गांव निवासी युवती 22 वर्षीय फुलमनी होरो ने बीते रात्रि प्लास्टिक के रस्सी को फंदा बनाकर सलैया गलाजरा में अपने प्रेमी के घर में आत्महत्या कर ली.

डाल्टेनगंज लिखनई की युवती फुलमनी होरो का प्रेम प्रसंग सलैया गलाजरा निवासी 21 वर्षीय नीरज भेंगरा के साथ पिछले तीन वर्षों से चल रहा था. उस समय से ही युवती अपने प्रेमी के घर में रहती थी. दोनों प्रेमी युगल से एक 6 माह का पुत्र भी है. मामले की जानकारी देते हुए नीरज भेंगरा ने बताया की बीती रात खाना खाने के बाद सो गये थे. वहीं शुक्रवार सुबह उठने पर युवती घर के ही दूसरे कमरे में प्लास्टिक के रस्सी के सहारे झूलती नजर आई.

जिसे घरवालों की मदद से नीचे उतारा गया एवं किस्को पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जिसके बाद पुलिस आगे मामले की जांच में जुट गई है. मामले पर थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच के बाद स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

ऑटो से गिर कर छात्रा घायल, इलाजरत

सेन्हा लोहरदगा. लोहरदगा घाघरा मुख्य पथ सेन्हा कब्रिस्तान के समीप ऑटो पर सवार इंटर की छात्रा गिरकर घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सको द्वारा उसका इलाज किया गया. घायल की पहचान सेन्हा निवासी धनेश उरांव की 17 वर्षीय पुत्री आरती पन्ना के रूप में हुई है. बताया जाता है कि छात्रा महिला कॉलेज से पढ़ाई कर अपने घर सेन्हा आ रही थी. इसी दौरान वह ऑटो से गिर गयी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें