26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को मोबाइल उपयोग करने से बचने की जरूरत

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा के मार्गदर्शन में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए उद्देश्य से

लोहरदगा. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा के मार्गदर्शन में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए उद्देश्य से महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर के अवसर पर 25 नवंबर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक जागरूकता कार्यक्रम लोहरदगा जिला अंतर्गत विभिन्न उच्च विद्यालय एवं कॉलेज में किया जाने के क्रम मे सेन्हा प्रखंड के उत्क्रमित बेसिक उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में संरक्षण पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ,जिला बाल संरक्षण इकाई समाज कल्याण द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को विभिन्न एक्ट के कानूनी प्रावधानों का संक्षिप्त रूप से जानकारी प्रदान की गयी. जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित 9वी कक्षा से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को-जेंडर सेंसटाइजेशन, हेल्पलाइन नंबर 1098, 112 और 181,घरेलू हिंसा अधिनियम 2005,सखी वन स्टॉप सेंटर, पोक्सो कानून, कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम 2013, मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित योजनाएं शक्ति सदन एवं शक्ति निवास की जानकारी. जेंडर इक्वलिटी, कंसेंट, सेफ टच एंड सेफ टच, हेल्दी रिलेशनशिप, वुमन राइट यंग एज हेल्दी रिलेशंस. पॉजिटिव मासक्लिनिटी (सकारात्मक पुरुषत्व), हार्मफुल एस्ट्रो टाइप एंड माचो टाइप जेस्टर की जानकारी दी गयी. इसके अलावा भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत बच्चों को मोबाइल की उपयोग के संदर्भ में क्या सावधानी रखी जानी है. जिससे वह कानूनी पंजो से बच सके. इस संदर्भ में भी उन्हें बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें