भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र सुझाव अभियान कार्यक्रम लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र सुझाव अभियान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को शहर के बरवाटोली स्थित मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर परिसर में आहूत की गयी. भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री से लोहरदगा जिला प्रभारी सुनीता सिंह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव विशेष रूप से मौजूद थे. इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा है कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं हैं. भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा करती हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के विचारों के आधार पर ही बीजेपी घोषणा पत्र तैयार करेगी. प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री बनाया. और पीएम मोदी ने जन भावना के अनुरूप कार्य करते हुए देश का मान बढ़ाया है. झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद पूरे राज्य में विकास के कार्य हुए वही अवसर सही हुआ भ्रष्टाचार पर भी विराम लगाया गया. मुख्यमंत्री जन संवाद खुला और इसके माध्यम से त्वरित गति से कार्य किये गये. उन्होंने कहा कि विकास में बाधक बने नक्सलियों को भी समाप्त करने का कार्य पूर्ववर्ती रघुवर दास की सरकार ने की थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं में बाधक बनी हुई है. उन्होंने लोहरदगा वासियों से भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र के लिए अपना सुझाव देने की बात कही जिससे समाज के अंतिम पायदान पर बैठे आम जनों के विकास में कार्य हो सके. इस मौके पर अजय मितल, राजकिशोर महतो, बिंदेश्वर उरांव, नवल अग्रवाल, अशोक कुमार, दीपक अग्रवाल, धनंजय अग्रवाल, राजकुमार वर्मा सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कई सुझाव दिये. इस क्रम में लोगों में राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अफसर शाही के रोक के लिए विशेष रूप से पहल करने, सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्तर पर गुणात्मक सुधार करने, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने तथा बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने, बालू पर रोक लगाई जाने से प्रभावित हो रहे हैं. व्यावसायिक गतिविधियों की ओर ध्यान आकृष करते हुए इस दिशा में सकारात्मक पहल करने, लोहरदगा जिले को पर्यटक क्षेत्र में विकसित करने जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके साथ ही यहां एल्यूमिनियम आधारित उद्योग लगाने का सुझाव दिया गया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पंकज ने की. जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री मिथुन तमेडा ने दिया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राज किशोर महतो, भाजपा जिला महामंत्री संजय कुमार व पशुपतिनाथ पारस, मंत्री अनिल उरांव, एसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश नायक, विवेक सोनी, विवेक चौहान, अनिल गुप्ता, अनीस मितल, जगनंदन पौराणिक, संभू साहू, सुरेश लोहरा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है