सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा अस्पताल के समीप सरना मुहल्ला में शुक्रवार रात्रि लगभग 12:30 बजे चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास दो अपराधी कर रहे थे. उसी दौरान ग्रामीणों को आवाज का आहट हुआ, जिससे ग्रामीण सतर्क हो गये. तभी दोनों अपराधी टेंपो चोरी करने का प्रयास कर रहा था.चोरी घटना घटित हो, इससे पूर्व ग्रामीणों ने गोलबंद हो दोनों अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, परंतु अपराधी भागने लगे, तभी ग्रामीणों ने सेन्हा पुलिस को सूचना देते हुए दोनों अपराधी को धर दबोचा. वहीं चोरी घटना की सूचना पर सेन्हा पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया. अपराधियों की पहचान बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कामुडू निवासी धनेश्वर सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह वर्तमान पता लोहरदगा कुरैसी मुहल्ला इमली चौक तथा यूपी फैजाबाद निवासी मोहम्मद हुसैन अंसारी के पुत्र हैदर अंसारी वर्तमान पता सेन्हा के रूप में हुआ. हैदर अंसारी अपने ससुराल में रहता था. जांच पड़ताल करने के उपरांत दोनों अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 72/24 दर्ज कर लोहरदगा जेल भेजा गया. सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल भंडरा. भंडरा से आकाशी सड़क में आकाशी टंगरा टोली के पास तीन मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कलाम अंसारी मोटरसाइकिल से अपना छह वर्षीय बेटा को अपने ससुर माबूद अंसारी तिगरा निवासी के साथ इलाज के लिए ले जा रहा था. विपरीत दिशा से नितेश साहू पिता श्री साहू एवं विकास साहू पिता किशोर साहू अलग अलग बाइक से आ रहे थे. इसी क्रम में आकाशी टंगरा टोली के पास तीनों बाइक की टक्कर हो गयी. जिसमें कलाम अंसारी एवं विकास साहू को गंभीर चोट लगी है. पांचों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति को रिम्स रेफर किया गया. तीन अन्य को सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर किया गया है. बालू ढुलाई करते एक ट्रैक्टर जब्त सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के मेढ़ो कोयल नदी से अवैध बालू उठाव कर कंट्रक्शन निर्माण हेतु ले जाया जा रहा था. उसी दौरान थाना प्रभारी अजित कुमार को अवैध बालू उठाव की गुप्त सूचना प्राप्त होते ही दलबल के साथ छापामारी अभियान चला कर एक ट्रैक्टर को अवैध बालू परिवहन करते हुए एकागुड़ी पथ से जब्त किया गया. वहीं जब्त ट्रैक्टर में रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं है. जबकि ट्रॉली में जे एच 08 जी 5248 अंकित नंबर रगड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर को जब्त करते हुए खनन अधिनियम के तहत अग्रतर कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी ने खनन विभाग को अवगत करा दिया है. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि एनजीटी लागू होने के बावजूद अवैध बालू का उठाव जारी है. जिसको लेकर विभाग के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है