17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल पहले बनी सड़क बदहाल

कुड़ू प्रखंड क्षेत्र के सलगी और बड़की चांपी पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क का बादहाल है. दो साल पहले बनी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं, जो ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बताया जाता है कि चीरी चौक से बड़की चांपी होते हुए रोचो तक लगभग 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण दो साल पहले कराया गया है.

सलगी व बड़की चांपी पंचायत को प्रखंड से जोड़ने के लिए बनी थी सड़क

कुड़ू : कुड़ू प्रखंड क्षेत्र के सलगी और बड़की चांपी पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क का बादहाल है. दो साल पहले बनी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं, जो ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बताया जाता है कि चीरी चौक से बड़की चांपी होते हुए रोचो तक लगभग 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण दो साल पहले कराया गया है.

रेलवे ओवरब्रिज के समीप सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया था. रेलवे ओवरब्रिज के दोनों तरफ बड़ा गड्डा बना हुआ है तथा पानी लबालब भरने से मोटरसाइकिल सवारों तथा पैदल चलने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दोनों पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली यह लाइफलाइन सड़क है.

बारिश के दिनों में तो इस सड़क से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं है. सड़क चलने लायक नहीं रह गयी है़ कहीं गड्ढा हो गया है तो कहीं बड़े-बड़े बोल्डर बाहर निकल आये हैं. बारिश का पानी भरने से सड़क पर छोटे-छोटे तालाब बन गये हैं. इससे वाहन चालकों तथा पैदल चलने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है.

दोपहिया वाहन तथा छोटे वाहन चालकों के वाहनों में टूट-फूट हो रही है. साथ ही आये दिन ग्रामीण गिर कर घायल हो रहे हैं. पूरे मामले पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि लगता है जिला तथा प्रखंड प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें