15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में गरीबों को कंबल बांट कर राहत पहुंचा रहे हैं मारवाड़ी मंच के युवा

अब ग्रामीण इलाकों में भी इसका लाभ पहुंचाया जायेगा. कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक जय प्रकाश शर्मा, मंच कोषाध्यक्ष मयंक मोदी, सह सचिव शुभम शर्मा, जय श्री राम समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा उपस्थित रहे.

लोहरदगा : लोहरदगा जिले में दिनों दिन सर्द मौसम का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.ज्यों ज्यों पारा लुढ़क रहा है, आम जनों की परेशानी बढ़ती जा रहा है. विशेषकर गरीब, लाचार और बूढ़े बुजुर्ग ज्यादा परेशान हो रहे हैं. इसी तकलीफ से निजात दिलाने मारवाड़ी युवा मंच के युवा लगातार जरूरतमंदों के बीच जा कर कंबल दे कर राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. मंच के प्रदेश संयोजक जय प्रकाश शर्मा अपने सहयोगियों के साथ वृद्धा आश्रम जा कर वहां रह रहे बुजुर्गों को कंबल दे कर उनका आशीर्वाद लिया.

उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों से मंच अपनी ये सेवा देती आ रही है. मंच अध्यक्ष चंदन राजगढ़िया, सचिव आशीष पोद्दार, प्रतीक पोद्दार, शशांक बर्मन और अन्य साथियों के द्वारा सदर अस्पताल, रैन बसेरा, सहित शहर के विभिन्न इलाकों में जा कर लोगों को कंबल दिया जा रहा है. अब ग्रामीण इलाकों में भी इसका लाभ पहुंचाया जायेगा. कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक जय प्रकाश शर्मा, मंच कोषाध्यक्ष मयंक मोदी, सह सचिव शुभम शर्मा, जय श्री राम समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा उपस्थित रहे.

Also Read: लोहरदगा में ठंड बढ़ने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, चौराहों पर करायी गयी अलाव की व्यवस्था
मुखिया ने पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के भड़गांव गुमला मुख पथ से मस्जिद तक पीसीसी रोड ढलाई कार्य का शुभारंभ किया गया. लघु सिंचाई प्रमंडल लोहरदगा द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है. पथ का शिलान्यास अनिल मुखिया ने किया. मौके पर लोगों ने कहा कि पथ निर्माण से उन्हें काफी सुविधा होगी. इसके लिए लोग लंबे अरसे से फरियाद कर रहे थे. लोगों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अंसारी , संवेदक इम्तियाज अंसारी, जमाऊदीन अंसारी, परवेज आलम, अशरफुल अंसारी, हाफिज अंसारी, मुसनिफ खान, शब्बीर अंसारी, सहीम अंसारी, अमजद अंसारी, सफरुद्दीन अंसारी, जमाल अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें