21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगह छापेमारी कर 154 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कार्रवाई की गयी है. पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 154 लीटर शराब जब्त किया है.

पाकुड़. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर उत्पाद विभाग व नगर थाना की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी है. पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 154 लीटर शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलडंगा व रामचंद्रपुर में छापेमारी कर करीब 140 लीटर देसी महुआ चुआई शराब जब्त किया है. एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बेलडंगा निवासी विकास साहा के रूप में की गयी है. इसके अलावा बेलडंगा से 1800 किलो तथा रामचंद्रपुर से 400 किलो जावा महुवा जब्त किया है. उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. मौके पर से एक को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, नगर थाना की पुलिस ने भी कार्रवाई की है. मालपहाड़ी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप से 14 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही शराब विक्रेता भागने में सफल रहे. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है.

53 दिन में 51 मामले दर्ज, 1.60 लाख रुपये वसूला जुर्माना

:

बता दें कि 16 मार्च से लेकर 8 मई तक उत्पाद विभाग की ओर से 51 मामले दर्ज किए गए हैं. 22 धंधेबाजों पर जुर्माना किया गया है. छह व्यक्ति को जेल भेजा गया है. वहीं 22 व्यक्ति फरार है. 1 लाख 60 हजार रुपये वसूला गया है. इसके अलावा 697 लीटर अवैध चुलाई शराब तथा 3615 किलो जावा महुआ जब्त किया गया है. वहीं 74 लीटर के करीब विदेशी शराब जब्त की गयी है. इसके अलावा 140 बोतल बियर बरामद की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें