पाकुड़ नगर. पुलिस लाइन मैदान में शनिवार को चौकीदार बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी. शारीरिक दक्षता परीक्षा में 257 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. चौकीदार बहाली को लेकर 15 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी. दक्षता परीक्षा उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई. 1323 अभ्यर्थी दक्षता परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 257 उत्तीर्ण हुए. मौके पर निदेशक आइटीडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है