पाकुड़ नगर. जिले के 13 पंचायतों व दो वार्डों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सदर प्रखंड के नवीनगर, सितापहाड़ी, नसीपुर, हिरणपुर के धोवाडांगा, लिट्टीपाड़ा जोरडीहा, अमड़ापाड़ा के डूमरचीर, महेशपुर के बड़कियारी, देवीनगर, सिलमपुर, धर्मखांपाड़ा व पाकुड़िया पंचायत के बन्नोग्राम, डोमनगाड़िया के अलावा वार्ड आठ व नौ में शिविर लगाया गया. इस शिविरों में परिसंपत्ति का वितरण किया गया. साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किये गये. नसीपुर पंचायत में लगे शिविर में 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव पहुंचे. उन्होंने कहा कि शिविर में सरकार की योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है. लोगों को भटकना नहीं पड़े, इसलिए पंचायतों में ही शिविर लगाया जा रहा है. मौके पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी सूचित एक्का, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार, दयानंद भगत, अब्दुल हलीम अंसारी, दनारूल शेख, मनोज मुर्मू, सनाउल शेख, निताई दत्ता, डालिम शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है