15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ के डीआईजी ने लिया सुरक्षा की स्थिति का जायजा

सीआरपीएफ के डीआईजी ने पाकुड़ जिले में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया.

संवाददाता, पाकुड़ लोकसभा चुनाव की तैयारी काे लेकर सीआरपीएफ के संथाल परगना डीआईजी सह नोडल पदाधिकारी जयदेव केसरी ने पाकुड़ जिले में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया. बुधवार को डीआईजी जयदेव केसरी ने डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल एवं एसपी प्रभात कुमार के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की. डीसी एवं एसपी से चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी हासिल की. चुनाव से संबंधित सीएपीएफ की कंपनियों के रुकने की व्यवस्था को जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया. साथ ही जिले में पहले उपस्थित एसएसबी कंपनी के कार्मिकों के साथ भी बातचीत की गई. जहां जवानों का उत्साह बहुत ही उच्च दर्जे का देखा गया एवं उन्हें डीआईजी सीआरपीएफ द्वारा इसी उत्साह के साथ चुनाव को फ्री एंड फेयर तरीके से करने के लिए निर्देश दिया गया. जवानों को यह भी बताया गया की अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा. क्षेत्र के लोगों को चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने एवं चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही बताया की इस बार बूथों पर प्रशासन विशेष तैयारी का रहा है. जिसमे गर्मी से बचाव के लिए शेड का निर्माण, पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है. इस मौके पर एसएसबी के तदर्थ कमांडेंट रमेश कुमार, कमान अधिकारी संजय प्रसाद, उप कमांडेंट एवं कंपनी के सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें