पाकुड़ नगर. डीबीएल कोल कंपनी ने सीएसआर के तहत दिव्यांग मतदाताओं के लिए शुक्रवार को 65 व्हीलचेयर, 5 इलेक्ट्रिक व्हील चेयर और 5 स्ट्रेचर जिला प्रशासन को सौंपा है. समाहरणालय स्थित परिसर में डीसी मनीष कुमार व डीडीसी महेश कुमार संथालिया की उपस्थिति में डीबीएल के एवीपी ब्रजेश कुमार ने सौंपा. डीसी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं के मतदान करने में सहायता के लिए दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी की ओर से सीएसआर मद से 65 व्हीलचेयर, 05 इलेक्ट्रिक व्हील चेयर एवं 05 स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया है. विधानसभा चुनाव में प्रत्येक पोलिंग बूथों पर दिव्यांगों का सर्वे कर जिन स्थानों पर दिव्यांग मतदाता होंगे उन जगहों पर मतदान से पूर्व ही व्हीलचेयर की व्यवस्था की जायेगी, जिससे दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. डीबीएल के एवीपी और प्रोजेक्ट हेड ब्रजेश कुमार ने बताया कि डीबीएल कंपनी सीएसआर के तहत इलेक्ट्रिक और नॉन इलेक्ट्रिक व्हील चेयर और स्ट्रेचर सौंपी है. मतदान के दौरान इसका उपयोग दिव्यांग मतदाताओं के लिए किया जा सके. मौके पर डीजीएम प्रदीप सिंह, अजय कुमार, राकेश चौरसिया, शंभु दास, संजय कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है