पाकुड़िया. राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को मासिक गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता बीइइओ मार्शिला सोरेन ने की. बैठक में विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों और अपार आइडी आदि विषयों पर चर्चा करते हुए समीक्षा की गयी. बीइइओ ने बताया कि यू-डायस में अपार आइडी को शामिल किया है. इस आइडी के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों की पूरी जानकारी सरकार द्वारा रखी जायेगी. कहा कि बच्चों का आइडी अलग-अलग जनरेट होगा, जो कभी नहीं बदल सकती. यह स्थाई रूप से यू-डायस सिस्टम में जुड़ा रहेगे. इस आइडी में बच्चों की शैक्षणिक और अन्य विषय वस्तुओं की विस्तृत जानकारी होगी, जिसे शत-प्रतिशत सही तरीके से पूरा करना आवश्यक है. बीपीओ उज्ज्वल अल्फ्रेड मरांडी ने विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति, ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने, भौतिक विकास, शौचालय, पेयजल, सफाई, मध्याह्न भोजन और गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है