पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह एवं सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भूतनाथ रजक के सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी गयी. उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कहा कि सरकारी सेवा में यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनके कार्यकाल की हमेशा सराहना की जायेगी. उन्होंने सेवानिवृत्त तीनों अधिकारियों के आगे का जीवन सुखमय होने की कामना की. सेवानिवृत्त लक्ष्मण हरिजन, रमेश प्रसाद सिंह और भूतनाथ रजक ने सभी कर्मचारियों से अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की. मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, आइटीडीए निर्देशक अरुण कुमार एक्का, एसी जेम्स सुरीन, एसडीओ साइमन मरांडी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, डीएसओ अभिषेक कुमार सिंह सहित कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है