पाकुड़/लिट्टीपाड़ा जिले के चार प्रखंडों में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दलओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. पाकुड़, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा और पाकुड़िया प्रखंड के सहजकर्ता दल शामिल थे. राज विभाग की ओर से जन योजना अभियान के तहत ग्रामीण सशक्तिकरण और विकास पर प्रशिक्षण दिया गया. ग्राम पंचायत विकास योजना 2024 अंतर्गत प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने सबकी योजना, सबका विकास को लेकर कई जानकारियां दी. प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने के लिए नौ महत्वपूर्ण विषयों पर योजना के चयन और सफलता के उपायों पर चर्चा की गयी, जिसमें गरीब मुक्त, स्वास्थ्य, जल, स्वच्छता, हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, महिला और बाल हितैषी योजना आदि शामिल थे. लिट्टीपाड़ा प्रखंड में मास्टर ट्रेनर प्रखंड समन्वयक अभिषेक गोंड, परेश कुमार भारती, वंदना कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कमल पहड़िया, इमरान आलम ने जीपीडीपी के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बीडीओ संजय कुमार ने ग्राम पंचायत के समुचित विकास के योजनाओं का चयन किस प्रकार करना है कि जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है