नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जामजोड़ी पंचायत के डूमरभीटा मैदान में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला एथलेटिक्स संघ और जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त प्रयास से किया गया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक और प्रेरित करना था. फुटबॉल मैच एफसी यूथ ब्रदर और जुपुरजुली कुंजबोना की टीमों के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में एफसी यूथ ब्रदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को जिला एथलेटिक्स संघ और ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह और प्रकाश रावत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम की सफलता में प्रवीण कुमार, नारायण चंद्र राय, भैरव मुर्मू, मनोज पहाड़ियां, चंदू पहाड़िया, कुणाल सिंह और प्रशांत कुमार पासवान की अहम भूमिका रही. आयोजन ने न केवल खेल को बढ़ावा दिया बल्कि लोकतंत्र के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है