हिरणपुर. महारो-मनसिंगपुर सड़क से सोमवार देर रात हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने पत्थर लदे चार वाहनों को जब्त किया है. जब्त हाइवा को हिरणपुर थाने में रखा गया है. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ने पुलिस बलों के साथ मानसिंगपुर के समीप पत्थर लोड ट्रेलर संख्या डब्ल्यूबी 93/4013, डब्ल्यूबी 65ई/4131, डब्ल्यूबी 57एफ/0468 एवं हाFवा संख्या डब्ल्यूबी 65 डी/4375 को जांच के लिए रोका. पुलिस को देख सभी वाहनों के चालक मौके से भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर थाने ले आयी. थाना प्रभारी ने आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी से पत्राचार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है